मेरा बेटा प्रधुमन शरारती और नटखट ,बिलकुल कान्हा जैसा ,15 साल का हो गया है फिर भी शरारतें कम नहीं होती .
पिछले बुधवार को मुझ से कहने लगा कि मैं कार चला रहा हूँ और जल्दी से बाहर भागा ...और कार स्टार्ट कर ली ,सुन
कर मैंने दीवार के उपर से ही आवाज़ दी अरे रुको ....पर वो नहीं रुका ...मैं भाग कर बाहर की तरफ भागी वो जा चुका था ;बाहर जा कर देखा तो अरुंधती और मोनिका हंस रही थी कि प्रधुमन कार ले कर चला गया ,पहले वो दोनों भी बैठने वाले थे पर ऊनको शर्म आ गयीकि एक बच्चा ही कार चला रहा है और बच्चे ही बैठे हैं.लेकिन कार मे दीपू और अम्बरीश भी बैठे है ;मेरी घबराहट के मारे जान निकली जा रही थी और मैं वहीँ दरवाज़े के बाहर बैठ गयी .....और सोचने लगी कि अगर कहीं कार किसी से टकरा गयी तो ....किसी को टक्कर ही मार दी तो ...ना जाने कितने "तो "........मेरे दिमाग मे चक्कर लगा रहे थे .
१० मिनिट बाद अरुंधती बोली कि "बड़ी मम्मी " वो आ रहा है .मैं भागी पर वह तो सररर ....से निकल गया ;मेरे चेहरे पर हवाइयां उड़ रही थी . इतने में वह दूसरी तरफ से आता दिखा .....मेरी जान में जान आयी.
यह १० मिनिट कैसे निकले यह मैं ही जानती हूँ ....कितने ही गायत्री मंत्र -- महा मर्त्युन्जय मन्त्रों का जाप कर दिया........अगर वह थोड़ी देर और नहीं आता तो मैं १६ सोमवार के व्रत भी बोल देती ..
हाँ तो , उसने कार पास ला कर रोकी और उतर कर मेरा पास आया .
मुझे लग रहा था कि वो कार से नहीं हवाई -जहाज से उतर कर आया है मुझे बहुत ख़ुशी और राहत महसूस हो रही थी पर मैंने प्रकट नहीं कि बल्कि उसे डांट ही लगाईं .
लेकिन उसे कोई फर्क नहीं...चेहरे पर वही शरारती मुस्कान . आगे बढ़ कर गले लग गया और बोला मन ही मन तो बड़े खुश हो रहे हो ना ,आपका बेटा कार चलाना सीख गया .
शाम को कहने लगा कि मुझे प्रधान -मंत्री का फ़ोन नंबर चाहिए .पूछने पर बोला कि मैं उनसे कहूँगा "ड्राइविंग -लाइसेंस कि उम्र 16 साल कर देनी चाहिए .अब मैं 16 साल का हो जाऊंगा और मुझे कार चलानी आगई है ! "
मेरे पास कोई जवाब नही था.
मुझे क्या कहना चाहिए था ?
कुछ नहीं कहिये....
जवाब देंहटाएंदेखिये नयी पीढ़ी को उछालें मारते....
भर लीजिए ये लम्हे आँखों में....
जब ये २५ के होंगे तब याद आयेंगे...
Bahut sunder dhang se apni anosithiti batayi aap ne Upasna sakhi......yahi to Maa ha or Uski Mamta.....or ye prashn bhi to ek Kishor balak ka hai...Kanha jaisa ki Mayya mujhe Radha chahiye...to Mayya bhi isi taeh soch me pad gayi or muskurayi ki kya jawab do...
जवाब देंहटाएंनवरात्र के ४दिन की आपको बहुत बहुत सुभकामनाये माँ आपके सपनो को साकार करे
जवाब देंहटाएंआप ने अपना कीमती वकत निकल के मेरे ब्लॉग पे आये इस के लिए तहे दिल से मैं आपका शुकर गुजर हु आपका बहुत बहुत धन्यवाद्
मेरी एक नई मेरा बचपन
कुछ अनकही बाते ? , व्यंग्य: मेरा बचपन:
http://vangaydinesh.blogspot.in/2012/03/blog-post_23.html
दिनेश पारीक
हम्मम्मम......ऐसा होता है.....हो ही जाता है.....है ना....??
जवाब देंहटाएंहोता है शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंpratibha umra ki mohtaj nahi...par savdhani hamesha jaruri hai
जवाब देंहटाएंसोलह साल की उम्र में आ तो और भी बहुत कुछ जाता है तब क्या उसका लाइसेंस दे देना चाहिए प्रधान मंत्री जी से यह भी पूछ बेटा .सरकार तो नियम कायदे का पालन करवाना भूल चुकी है उसे वोट चाहिए ,यू पी में ऐसा हो सकता है भैये वहां जाओ .यहाँ नक़ल करना वैधानिक है .
जवाब देंहटाएंपर भैया !हर चीज़ की एक उम्र होती है लाइसेंस मिलने की भी है उसका आदर किया जाना चाहिए .
बहर सूरत अच्छी पोस्ट स्नेह उड़ेलती संतान में .
बच्चे कितने भी बड़े हो जाएँ माता-पिता की नजर में हमेशा बच्चे ही रहेंगे
जवाब देंहटाएंmaa ki prempoorn bhavnao ki sundar prastuti
जवाब देंहटाएं