Text selection Lock by Hindi Blog Tips

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

चिंता.......

अपनी - अपनी चिंता...

जल्दी -जल्दी से बढे जा रहे हैं रजनी के कदम। आज तो देर हो गयी। पहुँचते ही डांट  पड़ेगी सर से। जिम में समय पर पहुंचना उसकी ड्यूटी  है लेकिन छोटे  बच्चे और भाई बहनों को सँभालते -सँभालते देर हो ही जाती है।

जिम पहुंचकर सर पर एक नज़र डाल  कर जल्दी से पहुँच जाती है औरतों के समूह में जो उसके इंतजार में दुबली ( ? ) हो रही थी।
अब सभी के पैर थिरक रहे थे तेज़ संगीत की लय पर। हर -एक के एक साथ हाथ और पैर चल रहे थे।और दिमाग में सभी को अपने-अपने  बढे हुए पेट सपाट करने की चिंता थी।

और रजनी ?

उसे भी तो चिंता थी अपने पेट को सपाट करने की , जो कि अंतड़ियों से चिपका हुआ था ...!

6 टिप्‍पणियां:

  1. मंगलमय नव वर्ष हो, फैले धवल उजास ।
    आस पूर्ण होवें सभी, बढ़े आत्म-विश्वास ।

    बढ़े आत्म-विश्वास, रास सन तेरह आये ।
    शुभ शुभ हो हर घड़ी, जिन्दगी नित मुस्काये ।

    रविकर की कामना, चतुर्दिक प्रेम हर्ष हो ।
    सुख-शान्ति सौहार्द, मंगलमय नव वर्ष हो ।।

    जवाब देंहटाएं
  2. ऱचना
    दो भाव लिये
    दो आवश्यकता लिये
    बहुत भाई ये रचना
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. अपनी अपनी चिंता ...
    मजबूरी की झलक लिए ...

    जवाब देंहटाएं
  4. सचाई से रूबरू कराती प्रस्तुती सार्थक प्रस्तुती

    मेरी नई रचना

    ये कैसी मोहब्बत है

    खुशबू

    जवाब देंहटाएं