Text selection Lock by Hindi Blog Tips

शुक्रवार, 16 जनवरी 2015

आईना ...

(आईना ...)
" अरे बेटा ! तू झाड़ू हाथ में मत ले , झाड़ू लगाना कोई लड़कों का काम है ? "
 " लेकिन माँ ! ये छोटू भी तो लड़का ही है ना ! तो यह झाड़ू क्यों लगा रहा है ? "
   " ओह ,चलो भी यहाँ से !!"
" और छोटू !! तुझे हंसी क्यों आ रही है ? चल काम कर अपना !! "

उपासना सियाग

6 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना शनिवार 17 जनवरी 2015 को लिंक की जाएगी........... http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. सटीक व सार्थक प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  3. सटीक चिंतन
    यही है अपने और पराये में फर्क और खाई बन जाती है धीरे धीरे ..

    जवाब देंहटाएं
  4. यही तो अंतर है - मन में जानते हैं सब !

    जवाब देंहटाएं